AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 December 2013

मत्स्याखेट उपकरण क्रय करने पर 50 प्रतिशत् का अनुदान

मत्स्याखेट उपकरण क्रय करने पर 50 प्रतिशत् का अनुदान
खंडवा (24 दिसम्बर, 2013) - मछुआरों को मत्स्याखेट उपकरण नाव तथा जाल क्रय करने पर 50 प्रतिशत् का अनुदान शासन द्वारा दिया जायेगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुये सहायक संचालक मत्स्योद्योग एस.डी.नागले ने बताया है कि मत्स्य पालन का कार्य कर रहे मछुआरे जो कि मत्स्य पालन कार्य के लिये विभागीय जलाशय रायल्टी पर ले कर मत्स्याखेट कर रहे हैं तथा ग्रामीण तालाब एवं ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के जलाशय पट्टे पर लेकर मत्स्य पालन का कार्य कर रहे हैं को मत्स्याखेट उपकरण में नाव क्रय राशि रूपये 8000 पर 50 प्रतिशत् अनुदान तथा जाल रूपये 8000 के क्रय पर 50 प्रतिशत् अनुदान प्रावधानित है।    
श्री नागले ने बताया है कि विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी से परीक्ष्ज्ञण एवं अनुमोदन पश्चात् कृषि स्थाई समिति में रखकर अनुमोदन लिया जाना प्रावधानित है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।
                   क्रमांकः 109/2013/1402/वर्मा

No comments:

Post a Comment