AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 13 December 2013

जिले में 949 मतदान केन्द्र पर दिये जा सकेंगे नाम जोड़ने वाले आवेदन

जिले में 949 मतदान केन्द्र पर दिये जा सकेंगे नाम जोड़ने वाले आवेदन
खंडवा (13 दिसम्बर) - लोकसभा निर्वाचन में प्रत्येक पात्र वासी अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए जिले में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक नाम जुढ़वाने का अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में ऐसे युवा जो 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष के हो रहे है, साथ ही जिले के ऐसे वासी जो पात्र है किन्तु उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनसे फार्म लेने का कार्य किया जायेगा। जिले में फार्म लेने का कार्य समस्त 949 मतदान केन्द्रों पर पदस्थ बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
घोषित निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम है इस प्रकार:- पुनरीक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार 13 दिसम्बर क¨ डाटाबेस एवं कन्ट्र¨ल-टेबल क¨ अपडेट किया जाएगा। स¨मवार 16 दिसम्बर क¨ निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर उसे सी.ईअ¨ की वेबसाइट पर डाला जाएगा। दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2013 तक दावे एवं आपत्तियाँ ली जाएगी। दिनांक 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली क¨ ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय आदि में नाम¨ं के सत्यापन के लिए पढ़कर सुनाया जाएगा। दिनांक 25 दिसम्बर क¨ विशेष अभियान चलाकर राजनैतिक दल के बूथ लेवल एजेंट से दावे अ©र आपत्तियाँ ली जाएगी तथा 10 जनवरी 2014 तक दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं का निराकरण ह¨गा।
डाटाबेस एवं कंट्र¨ल टेबल क¨ अपडेट करने के साथ ही पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य 18 जनवरी 2014 क¨ ह¨गा। इक्कीस जनवरी क¨ निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन ह¨गा।
निर्धारित फार्म होंगे इस प्रकार:- मतदाता सूचियो के इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु निम्न फार्म निर्धारित किये गये है। निर्धारित यह फार्म बीएलओ व अभिहित अधिकारियो के पास निःशुल्क उपलब्ध होंगे।
ऽ    नाम सम्मिलित कराने हेतु संशोधित प्रारूप 6 में आवेदन करें।
ऽ    नाम हटाने हेतु संशोधित प्रारूप 7 में आवेदन करें।
ऽ    प्रविष्ठि स्थानान्तरण हेतु प्रारूप 8 क में आवेदन करें।
कलेक्टर ने दिये निम्न आदेश:-  कलेक्टर नीरज दुबे ने सभी रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे अपने विधानसभा में बूथ वाईज कितने पात्र मतदाता के नाम सम्मलित नहीं है, इसकी सूची तैयार करें। उक्त सूची को बी.एल.ओ. के द्वारा स्वीप पार्टनर्स विभाग जैसे महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षण संस्थानो, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन सहित अन्य विभागों को भी उपलब्ध कराई जाये। बूथ स्तर पर गठित स्वीप कमेटी, राजनैतिक दलो के नियुक्त बी.एल.ए. के माध्यम से भी जनजाग्रति का कार्य करवाया जाये। जिससे शेष बचे पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा सके। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा के प्रधानाचार्य, प्राचार्य को विद्यालय, महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियांे के माध्यम से शेष बचे पात्र मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु शपथ पत्र भरवाये जाये। अच्छा कार्य करने वाले विद्यार्थियों को विभागीय स्तर पर प्रोत्साहित करवाया जाये।
क्रमांकः 61/2013/1355/वर्मा

No comments:

Post a Comment