AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 December 2013

पत्रकारों ने पूर्व जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. आरआर पटेल को दी विदाई, नवागत पीआरओ श्री वर्मा का किया सम्मान विदाई समारोह में सभी ने अपने अनुभव किए साझा

पत्रकारों  ने पूर्व जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. आरआर पटेल को दी विदाई, नवागत पीआरओ श्री वर्मा का किया सम्मान
विदाई समारोह में सभी ने अपने अनुभव किए साझा








खंडवा (30 दिसम्बर, 2013) - रविवार को जिले के पत्रकारों द्वारा होटल रंजीत में जिला जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. आरआर पटेल का विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही नवागत पीआरओ सुनील वर्मा का सम्मान किया गया। इस दौरान पत्रकारों व अधिकारियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर खंडवा जिले से संभागीय जनसंपर्क कार्यालय उज्जैन में पदस्थ हुए डाॅ. आरआर पटेल का पत्रकारों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें शाॅल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट कर विदाई दी। वहीं जिला जनसंपर्क कार्यालय खंडवा में  पदस्थ हुए नवागत जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान डाॅ. पटेल के कार्यकाल व उपलब्धियों को लेकर पत्रकार हर्षभान तिवारी, संजय पंचोलिया, राजेंद्र पाराशर, अनंत माहेश्वरी, अपूर्व शर्मा, शेख शकील, आसिफ सिद्दीकी, संजय राठी, सुनील जैन आदि ने संबोधित करते हुए अपने अनुभव व्यक्त किए।
साथ ही इस अवसर पर डाॅ. आर आर पटेल ने भी अपने 6 साल के कार्यकाल     (18.9.2007 से 4.10.2013) के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हुए पत्रकारों के सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन में पदस्थ होने के बाद भी मैं खंडवा की मीडिया की सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर सुनील वर्मा ने कहा कि श्री पटेल मेरे गुरू हैं। उन्होंने खंडवा जनसंपर्क कार्यालय में जो कीर्तिमान बनाए है मैं उन्हें संजोए रखते हुए कार्यालय को और आगे बढ़ाएंगे। साथ ही प्रदेषस्तर पर अन्य नये कीर्तिमान भी स्ािापित करेंगे। कार्यक्रम में पत्रकार परमानंद पाटील, दृगभान तिवारी, गृषिभान तिवारी, सिराजुद्दीन परफेक्ट, मनीष व्यास, गोपाल राठौर, सूरज ठाकुर, श्याम शुक्ला, विपिन अरझरे, सुनील पटेल, अरविंद दुबे, अनिल सारसर, आलोक पाराशर, रजाक मंसुरी, रफीक भाई, विनोद भुसारे, सुमित अवस्थी, नितिन झंवर, मुदीत पंवार, संदीप जोषी, सचिन भाई, निशाद सिद्दीकी, हर्ष उपाध्याय, मनीष गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                             क्रमांक: 139/2013/1432/वर्मा

No comments:

Post a Comment