AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 December 2013

डाक विभाग द्वारा तत्क्षण मनीआर्डर की सुविधा

 डाक विभाग द्वारा तत्क्षण मनीआर्डर की सुविधा
खंडवा (26 दिसम्बर, 2013) - डाक विभाग द्वारा तत्क्षण मनीआर्डर (इनस्टेंट मनीआर्डर सर्विस) सेवा प्रारंभ की गई है। जिसके अन्तर्गत डाकघर के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक भारत के किसी भी स्थान पर आॅनलाईन पैेसे भेजे और प्राप्त किये जा सकते है। प्राप्तकर्ता निकट के डाकघर में पहुचंकर और निर्धारित पहचानपत्र दिखाकर मिनटों में भेजी गयी राशि प्राप्त कर सकता है। न्यूनतम दर पर धन के अन्तरण की त्वरित, सुविधाजनक और विश्वसनीय सेवा के अन्तर्गत तत्क्षण मनीआर्डर करने पर एक हजार से 10 हजार रूपये तक के लिये 100 रूपये, 10 हजार एक से 30 हजार रूपये तक के लिये 110 रूपये और 30 हजार एक से 50 हजार रूपये तक के लिये 120 रूपये का शुल्क निर्धारित है। इस किफायती सेवा के अन्तर्गत मनीआर्डर भेजने वाले को निकट के डाकघर में जाना होता है। मनीआर्डर भेजने की प्रक्रिया कम्प्यूटर द्वारा पूरी की जाती है और कम्प्यूटर पर एक कोड जनरेट होता है जिससे पैसा भेजने वाले द्वारा प्राप्तकर्ता को सूचित करने पर प्राप्तकर्ता अपने निकट के डाकघर में पहुंचकर उक्त कोड और अपना पहचानपत्र दिखाकर मिनटों में पैसा प्राप्त कर सकता है। इस तरह देश के किसी भी कोने में मिनटों में पैसा भेजा और प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के 510 डाकघरों में यह सेवा सफलतापूर्वक चल रही है ।
           क्रमांकः 116/2013/1409/वर्मा

No comments:

Post a Comment