AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 December 2013

आदिवासी कौशल विकास केन्द्र आवंलिया में प्रतिपूर्ति पद के लिये लिखित परीक्षा परिणाम घोषित वरियता सूची में शामिल उम्मीदवारों का साक्षात्कार 2 एवं 3 जनवरी को

आदिवासी कौशल विकास केन्द्र आवंलिया में प्रतिपूर्ति पद के लिये लिखित परीक्षा परिणाम घोषित
वरियता सूची में शामिल उम्मीदवारों का साक्षात्कार 2 एवं 3 जनवरी को

खंडवा (27 दिसम्बर, 2013) - आदिवासी कौशल विकास केन्द्र आवंलिया विकासखण्ड खालवा जिला खंडवा में मैनेजर लेखापाल, वेल्डर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन एवं कोपा पद की प्रतिपूर्ति के लिये गत् 22 सितम्बर, 2013 को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 23 दिसम्बर को कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा घोषित कर दिया गया है।
        सहायक आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुये बताया है कि लिखित परीक्षा परिणाम के अनुसार वरियता प्राप्त उम्मीदवारों का साक्षात्कार जनवरी, 2014 में आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत मैरेजर पद की वरियता सूची में शामिल 12 उम्मीदवार क्रमशः आयुष हरीश पांडया, गौरव सुंदरलाल सोनी, अनुराग कैलाश जाट, दीपक मनीराम राहू, विकास रमेशचंद्र फकीरा, शुभम विनोद गुप्ता, आशुतोष जयगोपाल द्विवेदी, दीपेश दुर्गाप्रसाद रखौलिया, नितिन राजेन्द्र कुमार चैरे, राहुल रिषिकेश सिसोदिया, अनुपम राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला तथा धीरज कमलकांत चैधरी तथा वहीं लेखापाल पद की वरियता सूची में शामिल 5 उम्मीदवार क्रमशः पवन श्री राम साध, दीपक मनीराम साहू, दुर्गेश कड़वाजी यादव, भूमिका झंवरचंद दशोरे तथा आवेश दिलावर खान का साक्षात्कार 2 जनवरी, 2014 को प्रातः 11 बजे महात्मा ज्योतिराव फूले पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय खंडवा में रखा गया है।
        इसी प्रकार 3 जनवरी, 2014 को होने वाले साक्षात्कार में वेल्डर पद की वरियता सूची में शामिल 7 उम्मीदवार क्रमशः मुकेश धुरेलाल विश्वकर्मा, शक्तिनारायण मुन्नालाल शुक्ला, कौशल नरेश नीलकण्ठ, जितेन्द्र पन्नालाल नीरज, मोहन जयशंकर प्रसाद, धन्नालाल भुवान चैहान तथा नवनीत बसंत लौढे, प्लम्बर पद की वरियता सूची में शामिल 3 उम्मीदवार क्रमशः संजय बगदीराम सोलंकी, कलम कुंवर सिंह रावत तथा योगेश ओमप्रकाश ताम्रकार, इलेक्ट्रीशियन पद के लिये वरियता सूची में शामिल 6 उम्मीदवार क्रमशः नीलेश कृष्णदास पटेल, शुभम विनोद गुप्ता, जाकि हुसैन सत्तार अहमद, अभिषेक सतीश तामग्रकर, प्रवीण कैलाश कुशवाह तथा सुरेन्द्र अनोखीलाल वर्मा तथा कोपा पद की वरियता सूची में शामिल 5 उम्मीदवार क्रमशः दिपिका मुकेश वास्केल, लखन गिरधारी सोलंकी, कुमारी अनीता जगनसिंह देवड़ा, कुमारी संध्या दरियाव सिंह मण्डलोई तथा विपिन जसवंत मोहरे को आमंत्रित किया गया है।
  क्रमांकः 124/2013/1417/वर्मा

No comments:

Post a Comment