AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 December 2013

माह जनवरी में होगा महिला एवं पुरूष परिवार नसबंदी आॅपरेशन शिविरों का आयोजन

माह जनवरी में होगा महिला एवं पुरूष परिवार नसबंदी आॅपरेशन शिविरों का आयोजन
खंडवा (30 दिसम्बर, 2013) - माह जनवरी, 2014 में एल.टी.टी. महिला एवं एन.एस.व्ही. पुरूष नसबंदी आॅपरेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका ने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय खंडवा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी परिवार कल्याण केन्द्र खंडवा एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा सामुदायिक स्वारूथ्य केन्द्रों को निर्देश दिये है कि अपनी-अपनी संस्था में समुचित स्टाॅफ, पानी, लाईट, बिस्तर एवं अन्य व्यवस्थाएँ करें। साथ ही परिवार नियोजन के अंतर्गत महिला एवं पुरूष नसबंदी आॅपरेशन के लिये जनता के मध्य प्रभावी तरीके से शिविरि को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक महिला एवं पुरूष नसबंदी हितग्राहियों को लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें।
        सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा एवं सुलगाँव में 3, 10, 17 एवं 24 जनवरी को भर्ती किया जायेगा तथा 4, 11, 18 तथा 25 जनवरी को भर्ती हितग्राहियों का आॅपरेशन किया जायेगा। सर्जन के रूप में डाॅ.कंसल इंदौर मौजूद रहेंगे। वहीं क्रमशः डाॅ.गगन दिलावरे, डाॅ.शांता तिर्की, सोभा तिमोथी, डाॅ.के.एस.सेंधव, भारती श्रीवास डाॅ.सुनिल रोमड़े, संगीता पोरपंत एवं स्टाॅफ नर्स अपनी सेवाएँ देंगे।
        सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, हरसूद, रोशनी एवं किल्लौद में 4, 11, 16, 23 एवं 30 जनवरी को भर्ती किया जायेगा तथा 5, 12, 17, 24 तथा 31 जनवरी को भर्ती हितग्राहियों का आॅपरेशन किया जायेगा। सर्जन के रूप में डाॅ.महाडिक इंदौर मौजूद रहेंगे। वहीं क्रमशः डाॅ.जी.एस.चैहान, डाॅ.एस.कटारिया, डाॅ.श्रीमती निलम मिश्रा, रेणु सिंग, डाॅ.महेश जैन, प्रिती कुशवाह, डाॅ.कलमे, डाॅ.आनंद ओनकर तथा स्टाॅफ नर्स को नियुक्त किया गया है।
        सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, छैगाँवमाखन तथा जिला चिकित्सालय खंडवा में 5, 12 एवं 26 जनवरी को भर्ती किया जायेगा तथा 6, 13 तथा 27 जनवरी को भर्ती हितग्राहियों का आॅपरेशन किया जायेगा। सर्जन के रूप में डाॅ.एम.एल.पंत इंदौर मौजूद रहेंगे। वहीं क्रमशः डाॅ.एच.एल.बोरसिया, डाॅ.रश्मि कौशल, सविता चैधरी, डाॅ.अनिल तंतवार, स्वर्णजीत कौशल, डाॅ.शरद हरणे, डाॅ.लक्ष्मी डोडवे, कुमारी प्रिती, श्रीमती शकुंतला पाटोले तथा स्टाॅफ नस को नियुक्त किया गया है।                           क्रमांक: 135/2013/1428/वर्मा

No comments:

Post a Comment