AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 December 2013

निःशुल्क मोटर रिवाईन्डिग का प्रशिक्षण प्रारंभ अभी भी इच्छुक व्यक्ति निःशुल्क प्रशिक्षण का ले सकते हैं लाभ

निःशुल्क मोटर रिवाईन्डिग का प्रशिक्षण प्रारंभ
अभी भी इच्छुक व्यक्ति निःशुल्क प्रशिक्षण का ले सकते हैं लाभ

खंडवा (19 दिसम्बर) - स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक जी.सी.गुप्ता द्वारा बताया है कि संस्था द्वारा बुधवार से मोटर रिवाईन्डिग कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शासन के सहयोग से प्रशिक्षण के दौरान भोजन एवं रहने की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
अभी भी निःशुल्क प्रशिक्षण का ले सकते हैं लाभ:- बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान केयर आॅफ एन.एच.डी.सी. गेस्ट हाऊस खंडवा द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण बेरोजगार युवक तथा युवतियों को सभी तरह के प्रशिक्षण जैसे सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मोटर रिवाईन्डिग, घरेलू बिजली फिटिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, मोटर साईकिल रिपेयरिंग इत्यादि दिये जाते हैं। जिसमें इच्छुक व्यक्ति अभी भी निःशुल्क प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषकों को भैंस, बकरी, मुर्गी, सुअर पालन बगीचा लगाने का भी प्रशिक्षण देकर प्रमाण-पत्र दिया जाता हैं।
क्रमांकः 94/2013/1387/वर्मा

No comments:

Post a Comment