AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 December 2013

सी.ई.ओ. ने दिया 35 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र

सी.ई.ओ. ने दिया 35 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र
खंडवा (28 दिसम्बर, 2013) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा जिले की 35 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इन ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 1 लाख रूपये से कम का व्यय किया गया है। जिसके कारण इनकी पंचायतों में श्रमिकों को कम रोजगार उपलब्ध हुआ है। साथ ही योजना के क्रियान्वयन की स्थिति में जिले की प्रगति बाधित हो रही है। जिसके मद्देनजर इन्हें काररण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसमें सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा खंडवा जनपद के 4 ग्राम पंचायतों, पुनासा जनपद के 3 ग्राम पंचायतों, पंधाना जनपद के 9 ग्राम पंचायतों, छैगांवमाखन जनपद के 5 ग्राम पंचायतों, हरसूद जनपद के 2 ग्राम पंचायत और खालवा जनपद के 12 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
खंडवा जनपद:- सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर ने खण्डवा जनपद की 4 ग्राम पंचायतों आमोदा, भकराड़ा, पिपलकोटा और डोंगरगांव के सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र दिया है।
पुनासा जनपद:- इसी के साथ पुनासा जनपद की 3 ग्राम पंचायतों जलवाबुजुर्ग, दोहत व नवलगांव के सचिवों को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। 
पंधाना जनपद:- वहीं पंधाना जनपद की 9 ग्राम पंचायतों इस्लामपुरा, खिडगांव, भिलाईखेड़ा, खिराला, बोरखेड़ा बुजुर्ग, मोरदड़, जामन्या कला, बलखडघाटी व सेंगवाल के सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र थमाया गया है। 
छैगावमाखन जनपद:- इसी तरह छैगांवमाखन जनपद की 5 ग्राम पंचायतांे जामन्या, संगवाड़ा, देवलामाफी, सैयदपुर व सोनगीर के सचिवों को भी कार्य में शिथिलता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। 
हरसूद जनपद:- श्री तोमर ने हरसूद जनपद की 2 ग्राम पंचायतांे प्रतापपुरा व भवरलीमाल के सचिवांें को भी कारण बताओ सूचना पत्र किया है।
खालवा जनपद:- इसी प्रकार सी.ई.ओ. श्री तोमर ने खालवा जनपद की 12 ग्राम पंचायतांे सुक्वीरैयत, कालाआमकला, जामन्याकला, भगंावा, साल्याखुर्द, जूनापानी, कोठारैयत, गारबडीरैयत, गोलखेडा, मोहन्याखेडा, जामन्याखुद व सरमेश्वर के सचिवो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
साथ ही चेतावनी दी गई है कि मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतांे में खर्चा न बढाये जाने के संबंध में संबंधित सचिवों के वित्तीय अधिकार समाप्त करते हुये निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।                               क्रमांकः 130/2013/1423/वर्मा

No comments:

Post a Comment