AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 December 2013

आयोग के निर्देशानुसार प्रेक्षकों की उपस्थिति में होगी मतगणना

आयोग के निर्देशानुसार प्रेक्षकों की उपस्थिति में होगी मतगणना
खंडवा (06 दिसम्बर) - जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र मांधाता, हरसूद, खंडवा तथा पंधाना की मतगणना प्रातः 8 बजे से निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में होगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि मतगणना स्थल पर प्रेक्षकों के लिए पृथक कमरे में व्यवस्था की जाए। उन्हें टेलीफोन, फैक्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। रिटर्निंग ऑफिसर से कहा गया है कि वे चुनाव परिणाम की घोषणा करने के पूर्व संबंधित प्रेक्षक से आवश्यक रूप से अनुमति लें। डाक मतपत्रों की गिनती का कार्य भी संबंधित प्रेक्षक की निगरानी में किया जायेगा। जिसकी तैयारी जिले में की जा रही है।
क्रमांकः 35/2013/1329/वर्मा

No comments:

Post a Comment