आश्रय गृह की स्थापना हेतु संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
खण्डवा (3 जुलाई 2014) - महिला एवं बाल विकास विभाग में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत जिले में सड़क पर रहने वाले बच्चों के कल्याण हेतु खुला आश्रय गृह की स्थापना की संकल्पना और प्रावधान किया गया है। इस हेतु जिले से मान्यता प्राप्त स्वंय सेवी संस्थाओं एवं रेड क्रास सोसायटी से खुला आश्रय गृह संचालन हेतु आवेदन प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते है।
इच्छुक स्वंय सेवी संस्थाएॅं कार्यालयीन समय 10ः30 से 05ः30 बजे तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, गौरीकंुज के पीछे पुलिस लाईन खण्डवा में सम्पर्क कर सकते है।
क्रमांक/14/2014/1041/वर्मा
No comments:
Post a Comment