AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 July 2014

शांति पूर्ण सोहार्द से मनाए आगामी त्योहार शांति समिति की बैठक में कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने की अपील

शांति पूर्ण सोहार्द से मनाए आगामी त्योहार
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने की अपील

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - प्रशासन समाज का अंग है, और सभी के सहयोग से ही विविध आयोजन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न होते है। इसी परस्पर सहयोग और सोहार्द के साथ हम सब शांति पूर्ण रूप से ईद उल फितर, जन्माष्टमी तथा गोगा नवमी का त्योहार भी मनाए। यह अपील शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जहॉं सभी लोगों से विधिवत् अनुमति प्राप्त कर आयोजन करने का आग्रह किया। वही जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने दुरूस्त कानून व्यवस्था की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा की यदि आप लोगों के द्वारा विधिवत् अनुमति लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तो पूर्व जानकारी होने पर प्रशासन द्वारा भी आवश्यक तैयारियॉं की जा सकेगी। इस अवसर पर बैठक में शांति समिति के सम्माननीय सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। इस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए दुरूस्त व्यवस्था करने के आदेश कलेक्टर श्रीमती गुप्ता एवं एसपी श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिए। 
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गोपाल खंडेल समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं शांति समिति के सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
क्रमांक/120/2014/1147/वर्मा

No comments:

Post a Comment