AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 15 July 2014

नरेश भावसार भारतीय कैडेट टीम के कोच बने

नरेश भावसार भारतीय कैडेट टीम के कोच बने

खण्डवा (15 जुलाई, 2014) -  साई ट्रेनिंग सेन्टर खण्डवा के पूर्व कोच एवं वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के पटना मंे पदस्थ ताइक्वांडो के सीनियर कोच नरेश भावसार, भारतीय कैडेट ताइक्वांडो टीम के चीफ कोच नियुक्त हुए है। वर्तमान में नरेश भावसार 16 जून से 20 जुलाई तक भारतीय कैडेट टीम को साई, पश्चिमी केन्द्र गॉंधीनगर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। यह टीम 24 से 27 जुलाई तक बाकू, अजरबैजान, में आयोजित प्रथम विश्व कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
इस टीम में सदस्यों के नाम इस प्रकार है जिसमें बालक वर्ग में नीरज मैनाली (उत्तराखंड) - अंडर 37 किग्रा, अब्दुल वाहिद (तामिलनाडू) - अंडर 41 किग्रा , जय सिंह (दिल्ली)- अंडर 53 किग्रा, पंकज डांगी (दिल्ली) - अंडर 61 किग्रा एवं बालिका वर्ग में रिया बिष्ठ (दिल्ली) - अंडर 29 किग्रा, बुलंदी शर्मा (उ.प्र.) - अंडर 37 किग्रा, शानाज परवीन, (दिल्ली) - अंडर 44 किग्रा, खैमेरून युमनान (दिल्ली) - अंडर 47 किग्रा, जास पंडोरी (चंडीगढ़) - अंडर 51 किग्रा, कशिश मलिक (दिल्ली) - अंडर 59 किग्रा और इसके साथ ही नरेश भावसार (साई) - चीफ कोच , सुश्री सृष्टि सिंह (उ.प्र.) - कोच नियुक्त है।
जिला सचिव नागेश्वर वालंजकर ने बताया की नरेश भावसार गतवर्ष 2013 में भी सीनियर विश्व ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि पुऐब्ल, मैक्सिको में हुई थी में भी भारतीय टीम के कोच बन चुके है। नरेश भावसार के पुनः भारतीय टीम के कोच बनने पर संघ सचिव नागेश्वर वालंजकर ने सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियो की ओर से एवं जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला, सभी खेल संगठनों के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने भावसार को बधाईयां प्रेषित की एवं विश्व प्रतियोगिता में भारत के लिये पदक प्राप्त करने के लिये शुभकामनाएॅं भी दी। 
क्रमांक/73/2014/1100/वर्मा

No comments:

Post a Comment