AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 July 2014

27 जुलाई को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013

27 जुलाई को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013
शहर के होटलों की तलाशी एवं जाँच के साथ परीक्षा केन्द्र के आसपास धारा-144 प्रभावशील होगी
संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कलेक्टर्स को निर्देश जारी

खण्डवा (24 जुलाई, 2014) - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 का आयोजन 27 जुलाई, 2014 को दो सत्र में प्रदेश के 51 जिलों के 1108 केन्द्र पर किया जा रहा है। परीक्षा को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के प्रबंध किये जा रहे हैं। आयोग द्वारा पहले ही हेल्प-लाइन प्रारंभ की जा चुकी है, जो 3 अगस्त, 2014 तक कार्य करेगी। आयोग की हेल्प-लाइन 18002330182 नम्बर पर कोई भी व्यक्ति परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की तथ्यपरक शिकायत दर्ज करवा सकता है।
आयोग ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे परीक्षा के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक एवं परीक्षा केन्द्र प्रभारियों के साथ चर्चा कर जिले में यदि कोई केन्द्र संवेदनशील है तो उस पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करें। वीडियोग्राफी भी करवा सकते हैं।
जिला कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि केन्द्र के आसपास धारा-144 प्रभावशील की जा सकती है। होटल आदि की तलाशी एवं जाँच भी करवाने को कहा है।
आयोग की सतर्कता अधिकारी श्रीमती कीर्ति खुरासिया के फोन नम्बर 0731-2702354 पर कार्यालयीन समयावधि प्रातरू 10.30 से शाम 5.30 के मध्य शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था भी की है। सतर्कता शाखा के ई-मेल आई.डी. mppsccomplaint@gmail-com पर भी शिकायत दर्ज करवायी जा 
सकती है।
आयोग द्वारा प्रथम बार निर्णय लिया गया है कि परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और नागरिकों में उसके प्रति विश्वास बनाये रखने के लिये तीन केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायें। जिला-स्तर पर विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों के प्रोफेसर पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायें। परीक्षा के संचालन के लिये प्रदेश को संभागवार तीन झोन में बाँटकर तीन केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
भोपाल क्षेत्र के पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री राकेश बंसल होंगे। इस क्षेत्र में भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग शामिल है। श्री बंसल का मोबाइल नम्बर 9893097235 है।
क्रमांक/128/2014/1155/वर्मा

No comments:

Post a Comment