AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 July 2014

कृषकों द्वारा रिज एण्ड फेरो पद्धति से बोई गई सोयाबीन का किया निरीक्षण खेतों में जल भराव देखकर शीघ्र जल निकासी की दी सलाह

कृषकों द्वारा रिज एण्ड फेरो पद्धति से बोई गई सोयाबीन का किया निरीक्षण
खेतों में जल भराव देखकर शीघ्र जल निकासी की दी सलाह

खण्डवा (25 जुलाई, 2014) - गुरूवार को संयुक्त भ्रमण दल द्वारा विकासखण्ड पंधाना के ग्राम सिंगोट, मोरघड, गांधवा, कालपाठ आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया। भ्रमण दल परियोजना संचालक आत्मा एस.एस. राजपूत, उपपरियोजना संचालक आत्मा, राजेन्द्रसिंह चौहान एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी खण्डवा आर.के. सोनी उपस्थित थे। दल द्वारा कृषकों द्वारा रिज एण्ड फेरो पद्धति से बोई गई सोयाबीन की फसल का अवलोकन किया गया जो कि बहुत अच्छी स्थिति में है। भ्रमण के समय उपस्थित कृषकों को सलाह दी गई कि जो कृषक लगातार वर्षा के कारण बोनी नहीं कर पाये है, वे कम अवधि की फसल जैसे मूंग, उडद एवं मक्का बोये। कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन फसल में जल भराव देखा गया वहां किसानों को शीध्र जल निकासी करने की सलाह दी गई साथ ही खेतों में फसलों के संरक्षण हेतु 15 दिन की फसल पर कीटों के रोकथाम के लिए कृषकों को ट्रायजोफॉस 2 एम.एल. प्रतिलीटर के हिसाब से छिडकाव की सलाह दी गई। 
क्रमांक/138/2014/1165/वर्मा

No comments:

Post a Comment