AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 July 2014

28 जुलाई से 8 अगस्त 2014 तक चलेगा गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा

28 जुलाई से 8 अगस्त 2014 तक चलेगा गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा

खण्डवा (25 जुलाई, 2014) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका व्दारा बताया कि गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 28 जुलाई से 8 अगस्त  तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के घर-घर जाकर आषा, उषा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से ओ.आर.एस. का पैंकेट वितरित किये जाएगे। डायरिया से पीड़ित बच्चों को लक्षण के आधार पर उच्च स्वास्थ्य संस्था में रैफर करेंगे। इसके साथ ही ओ.आर.एस. का घोल पिलाकर दस्त व डायरिया पर नियंत्रण किया जा सकेगा । घोल बनाने के लिए एक लिटर शुद्ध जल को उबाल कर उसे ठंडा कर एक पैकेंट घोल कर दस्त रोग से पीड़ित बच्चों को बार-बार पिलाने से दस्त और डायरिया पर नियंत्रण किया जाएगा । इस घोल को 24 घण्टे तक उपयोग करने के बाद पुनः दूसरा घोल दिया जाएगा। जिससे दस्त और डायरिया से होने वाली मृत्यु को रोका जा सकेगा ।  साथ ही आषा, उषा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा बच्चों के परिजनों को साफ-सफाई व स्वास्थ्य षिक्षा देकर समझाईष दी जाएगी ।        
क्रमांक/139/2014/1166/वर्मा

No comments:

Post a Comment