AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 July 2014

उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र कन्या छात्रावास आशापुर मंे कोचिंग के लिए शिक्षकों से 24 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र कन्या छात्रावास आशापुर मंे कोचिंग के लिए शिक्षकों से 24  जुलाई तक आवेदन आमंत्रित 

खण्डवा (18 जुलाई, 2014) - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र कन्या छात्रावास आशापुर विकास खण्ड खालवा में कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए अंग्रेजी, गणित, एवं विज्ञान  और 11वी और 12वी के लिए अंग्रेजी तथा भोतिकी, रसायन, जीवविज्ञान विषय में कोचिंग व्यवस्था प्रदाय करने हेतु अनुभवी शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित है, शिक्षक या व्यक्तियों  को संबंधित विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि एवं विषय पढ़ाने का अनुभव होना चाहिये। शिक्षक को 100/-रूपयंे प्रति घंटा मानदेय शासन से देय है। कालखण्ड 01 घंटे का होगा। कोचिंग कक्षायें सायंकाल में अधीक्षक से सम्पर्क कर निर्धारित की जाएगी। माह में कम से कम 20 कालखण्ड किये जाना आवश्यक होगा। इस हेतु अनुभवी शिक्षक, व्याख्याताओं, सेवानिवृत्त शिक्षकों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर में कार्यालयीन समय में 24 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
क्रमांक/100/2014/1127/वर्मा

No comments:

Post a Comment