AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 July 2014

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2014 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम जारी

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2014 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम जारी

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2014 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।  निर्वाचन की सूचना ऐसे रिक्त पदों के लिये नहीं जारी की जायेगी जहाँ परिषद् का कार्यकाल समाप्त होने में 6 माह से कम अवधि है। 
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना और स्थानों के आरक्षण संबंधी सूचना तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 21 जुलाई को हो चुका है। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। नाम निर्देशन-पत्र अपरान्ह 3 बजे तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 30 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन एक अगस्त को होगा। मतदान 11 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी।
क्रमांक/118/2014/1145/वर्मा

No comments:

Post a Comment