AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 27 July 2014

पंधाना विकासखण्ड में किसानों को दिया प्रशिक्षण 

खण्डवा (26 जुलाई, 2014) - शुक्रवार को कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा योजना अन्तर्गत पंधाना विकासखण्ड के ग्राम पिपलौदखास एवं विकासखण्ड छैगांवमाखन के ग्राम मोकलगांव में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें परियोजना संचालक आत्मा एस.एस. राजपूत, उपपरियोजना संचालक आत्मा, राजेन्द्रसिंह चौहान एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी खण्डवा आर.के. सोनी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आशीर्ष बोबडे, डॉ. वाय.के. शुक्ला द्वारा उपस्थित कृषकों को बताया गया कि जो कृषक लगातार वर्षा के कारण बोनी नहीं कर पाये है, वे कम अवधि की फसल जैसे मूंग, उडद एवं मक्का बोये, जिन कृषकों के खेतों में जल भराव है वे शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था करे एवं खेतों में फसलों के संरक्षण हेतु 15 दिन की फसल पर कीटों के रोकथाम के लिए ट्रायजोफॉस 2 एम.एल. प्रतिलीटर के हिसाब से छिडकाव एवं संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। 
क्रमांक/147/2014/1174/वर्मा 

No comments:

Post a Comment