AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 15 July 2014

46 युवाओं द्वारा की गयी एज्यूकेशन लोन शिविर में सहभागिता


46 युवाओं द्वारा की गयी एज्यूकेशन लोन शिविर में सहभागिताबारिश के बाबजूद युवाओं ने दिखाया जोश 




खण्डवा (15 जुलाई, 2014) - उच्च शिक्षा ऋण योजना अंतर्गत एस.एन. कॉलेज खण्डवा में आयोजित शिविर में 246 युवाओं द्वारा सहभागिता की गयी, युवओं द्वारा उक्त योजनांतर्गत लाभ लेने हेतु की जाने वाली ऑनलाईन प्रोसेस को समक्षा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस.एन कॉलेज की प्रचार्य श्रीमति पुष्पलता केसरी द्वारा किया गया। एस.एन कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी श्री न्यूल जॉन ने बताया कि शिविर में एस.बी.आई, बैक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, देना बैंक, यूको बैंक आदि कुल 12 बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर युवओं को उच्च शिक्षा ऋण योजना की जानकारी दी गयी शिविर में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, कृषि, मेडिकल, पॅरामेडिकल, बीबीए/एमबीए एवं बीएड के कोर्स करने के इच्छुक युवक उपस्ति रहे। उन्होने यह भी बताया कि युवाओं को ऑनलाईन प्रोसेस की जानकारी देने बाबत जिला पंचायत से कम्प्यूटर ऑपरेटर की वयवस्था की गयी थी। उक्त शिविर में आये युवा उनको दिये गये प्रारूपों के आधार पर संबंधित बैकों में हायर एजुकेशन लोन एप्लीकेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (एच.ई.एल.ए.एम.एस.) सॉटवेयर के माध्यम से अथवा कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। यह भी बताया गया कि योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले युवाओं के आवेदन को बैंक मेनेजर द्वारा अमान्य नही किया जा सकता है। 
शिविर में उपस्थित हुयी श्रमिक की होनहार बेटी -ः उक्त शिविर में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले श्रमिक की होनहार बेटी जिसने 12 वीं कक्षा में 78 प्रतिशत अंक अर्जित किये गये थे उपस्थित हुयी एवं उसके द्वारा भविष्य में बी.ई.की पढ़ाई कर इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने हेतु उच्च शिक्षा ऋण योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया को समक्षा गया।
 क्रमांक/78/2014/1105/वर्मा

No comments:

Post a Comment