AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 July 2014

मतदाता वोटर आई.डी. के लिये ऑनलाईन आवेदन की सुविधा

मतदाता वोटर आई.डी. के लिये ऑनलाईन आवेदन की सुविधा एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेन्टर पर उपलब्ध.......

खण्डवा (25 जुलाई, 2014) -निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप वोटर आई.डी. कार्ड के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य के संबंध में खण्डवा जिले के समस्त एम.पी. ऑनलॉईन कियोस्क संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 
जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी द्वारा क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र में जिले के समस्त एम.पी.ऑनलाईन, सी.एस.सी. संचालकों की उक्त प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग, मध्यप्रदेश के द्वारा आयोजित विडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के क्रम में मतदाता आई.डी. कार्ड के निर्माण, संशोधन एवं डुप्लिकेटिंग के ऑनलाईन आवेदन कियोस्क लॉग इन से भरे जाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के द्वारा ऑनलाईन आवेदन के विभिन्न स्क्रीनशॉट्स को प्रदर्शित कर कार्ययोजना का विस्तृत जानकारी देते हुए आवेदनकर्ता के द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न दस्तावेजों के ऑनलाईन अपलोडिंग की भी जानकारी दी गई। 
इस परियोजना के आधार पर आवेदक कियोस्क संचालक कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन फॉर्म को विधानसभावार भर सकेंगे। जिसमें कियोस्क संचालक द्वारा फॉर्म को भरकर आवेदनकर्ता का नवीन फोटो, जन्म प्रमाण पत्र यथा शिक्षण संस्था द्वारा जारी अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य, वर्तमान पते के प्रमाण संबंधी दस्तावेज यथा राशनकार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक पासबुक को स्केन कर अपलोड करेगा तथा सबमिट कर फॉर्म को रक्षित किया जावेगा। रक्षित करने उपरान्त प्राप्त पंजीयन संख्या को कियोस्क संचालक अपनी पंजी में संधारित कर एवं आवेदनकर्ता को एक प्रिंटआउट प्रदान करेगा। 
 आवेदनकर्ता कियोस्क द्वारा प्राप्त आवेदन के प्रिंटआउट को अपने क्षेत्रीय बूथ लेवल ऑफिसर के पास जमा करेगा, जिसे बूथ लेवल ऑफिसर सत्यापन उपरान्त प्रमाणित कर संबंधित कार्यालय को जमा कर संबंधित कार्यालय द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा प्राप्त उक्त आवेदन पर कार्यवाही की जावेगी तथा निर्धारित समय सीमा अधिकतम 08 दिवस में मतदाता आई.डी. बी.एल.ओ. को प्रदान कर मतदाता तक पहुंचायेंगे। साथ ही ऑनलाईन कार्य में तकनीकी सहयोग एवं निराकरण हेतु जिला स्तर पर जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस सहायक नोडल अधिकारी होंगे। प्रशिक्षण आरसीबीसी प्रशिक्षक लोकेश शर्मा द्वारा दिया गया, साथ ही प्रशिक्षण में अन्य जानकारी निर्वाचन पर्यवेक्षक  डी.एल. कटारे द्वारा दी गई तथा उक्त परियोजना में तकनीकी सहयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री सुधीर हरदेनियां एवं अंकेश सोमानी, तकनीकी सहायक द्वारा दी गई।
क्रमांक/140/2014/1167/वर्मा

No comments:

Post a Comment