AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 July 2014

जिले के नौ शिक्षकों की असंचयी प्रभाव से रोकी एक-एक वेतनवृद्धि

जिले के नौ शिक्षकों की असंचयी प्रभाव से रोकी एक-एक वेतनवृद्धि
23 जून को कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने आकस्मिक निरीक्षण में पाई थी अनियमितता
कई शिक्षक थे शालाओं से अनुपस्थित 

खण्डवा (17 जुलाई, 2014) - जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा जिले के नौ शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। जिसमें - 
§ शासकीय रतागढ़ में सहायक शिक्षक श्रीमति माग्रेट सिंग्ले की।
§ शासकीय प्राथमिक शाला जूनापानी में सहायक शिक्षक श्रीमती आशा जोशी की।
§ शासकीय प्राथमिक शाला रूधी में प्रधान पाठक श्रीमती शैलिना इक्का की
§ शासकीय प्राथमिक शाला रूधी में सहायक शिक्षक श्रीमती सरोजबाला दीक्षित की।
§ शासकीय प्राथमिक शाला रूधी में सहायक शिक्षक श्रीमती प्रमिला जैन की
§ शासकीय प्राथमिक शाला रूधी में सहायक शिक्षक श्रीमती आशा कोगे की।
§ शासकीय प्राथमिक शाला गिट्टी खदान में सहायक अध्यापक श्रीमती लक्ष्मी जोठे की।
§ शासकीय प्राथमिक शाला गिट्टी खदान में  प्रधान पाठक श्रीमती रिजवाना बैगम की।
§ शासकीय प्राथमिक शाला गिट्टी खदान में सहायक अध्यापक श्रीमती प्रीतिबाला तिरोले। 
  की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी गई है। गौरतलब है कि 23 जून 2014 को कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जिसके दौरान शालाओं में अनियमितता पाने और शिक्षकों के  अनुपस्थित होने पर संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था। जिस पर संबंधितो से प्राप्त प्रतिवाद संतोषप्रद नही पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है। 
क्रमांक/89/2014/1116/वर्मा

No comments:

Post a Comment