AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 July 2014

ऑनलाइन प्रवेश 2014-15 आवेदकों के नवीन पंजीयन में च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता नहीं

ऑनलाइन प्रवेश 2014-15
आवेदकों के नवीन पंजीयन में च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता नहीं

खण्डवा (16 जुलाई, 2014) - स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नवीन पंजीयन, जो 15 से 18 जुलाई तक किये जा रहे हैं, वह सभी आवेदक कॉलेज लेवल काउंसलिंग चरण (सी.एल.सी.) में शामिल किये जायेंगे। इसमें पाठ्यक्रम, विषय समूह एवं महाविद्यालयों की च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता नहीं है। 
ऐसे आवेदक, जिनका सत्यापन पूर्व में नहीं हो सका, वे सत्यापन करवाकर सी.एल.सी. चरण की प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे। सभी सत्यापन केन्द्र प्रभारी को आवेदकों के नवीन पंजीयन के दस्तावेज को प्राथमिकता से पोर्टल पर सत्यापित करने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व में पंजीकृत एवं सत्यापित ऐसे आवेदक जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया है या आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है, वे भी सी.एल.सी. चरण में सम्मिलित किये जायेंगे।
क्रमांक/85/2014/1112/वर्मा

No comments:

Post a Comment