AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 July 2014

मानसिक एवं बहुविकलांग निःशक्तजन शिविर में 189 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया

मानसिक एवं बहुविकलांग निःशक्तजन शिविर में 189 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया

खण्डवा (18 जुलाई, 2014) - मानसिक रूप से अविकसित विकलांग एवं बहुविकलांग निःशक्तजन हेतु शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें सभी प्रकार के निःशक्तजनो को उपस्थित कराकर विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर विभिन्न योजनाओं हेतु लाभान्वित किया गया। जिसके अंतर्गत शिविर में कुल 189 निःशक्तजनो का पंजीयन किया और 140 निःशक्तजनों के विकलांग प्रमाण पत्र शिविर में ही बनाकर वितरित किये गये। मानसिक रूप से अविकसित विकलांग एवं बहुविकलांग निःशक्तजन हेतु सहायता अनुदान योजनांतर्गत 30 निःशक्तजनो का पंजीयन किया गया एवं 23 मानसिक विकलांग हितग्राहियों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किये गये। योजनांतर्गत 29 निःशक्तजनो को राष्ट्रीय निरामय बीमा योजना एवं 11 निःशक्तजनो को लीगल गार्जियनशीप योजना में पंजीकृत किया गया। शिविर में उपस्थित सभी निःशक्तजनो को जनपद पंचायत खालवा के सौजन्य से भोजन पैकेट वितरित किये गये।
जिला स्तर से स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में शिविर में उपस्थित निःशक्तजनों की जांच की गई एवं उपचार हेतु परामर्श दिये गये। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॅा. संजीव त्रिपाठी इंदौर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एन.एन.वाजपेयी, नेत्र विशेषज्ञ डॉं. कविता कौचे, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉं. कौशल एवं खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहे। साथ ही श्री एस.सी.वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौरभसिंह राठौड मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग खण्डवा से श्री अग्रवाल एवं राजकुमार तथा जनपद पंचायत खालवा के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
क्रमांक/101/2014/1128/वर्मा

No comments:

Post a Comment