AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 July 2014

बैंक आॅफ इंडिया द्वारा ई- गैलरी का शुभारंभ

बैंक आॅफ इंडिया द्वारा ई- गैलरी का शुभारंभ
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया सराहनीय पहल


दिनांक (23 जुलाई,2014) - बुधवार को बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा घण्टाघर, बाॅम्बे बाजार, खण्डवा में ई- गैलरी का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती षिल्पा गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विषेष अतिथि के रूप में सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर,भी उपस्थित थे। षुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैंक आॅफ इंडिया की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा की ई-गैलरी के माध्यम से खण्डवा जिले के रहवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। 
  आंचलिक प्रबन्धक एस.के. वर्मा खण्डवा अंचल ने बताया कि बैंक आॅफ इंडिया खण्डवा मंे अग्रणी बैंक की भूमिका में है। इस संबंध में जिले के आर्थिक विकास हेतु सदैव समर्पित है। ई-गैलरी में ए.टी.एम. कैष से बैंक ग्राहक किसी भी समय अपने किसी भी खाते में नकद राषि स्वयं जमा करवा पायेगे। इसी प्रकार ग्राहक अपनी पास बुक में उनके द्वारा किए गये जमा एवं निकासी का ब्यौरा स्वयं किसी भी समय प्रिंट करने में सक्षम आॅफ इंडिया द्वारा यह प्रयास समस्त नगरवासियों को 24ग7 बैंकिंग सुविधा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। स्थानीय मुख्य प्रबंधक मण्डी शाखा, सिविल लाइंस, आनन्द नगर, श्री के.बी.घावट प्रबन्धक लाल चैकी, बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं खण्डवा नगर के गणमान्य नागरिक दुर्गा शंकर गुप्ता, गुरमीत सिंह उबेजा, अलोक सेठी, राकेष बंसल, विनोद ठक्कर, ए.के.वत्सल आदि उपस्थित थे।
जल्द ही इस में इंटरनेट बैंकिग कियोस्क भी प्रदान किया जायेगा।
पासबुक पर ग्राहक अपने खाता क्रमांक का बार कोड निकटतम शाखा से अवष्य प्रिंट करवायें।
क्रमांक/126/2014/1153/वर्मा

No comments:

Post a Comment