AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 July 2014

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सम्पन्न

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सम्पन्न



खण्डवा (18 जुलाई, 2014) - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा समृद्धि योजनान्तर्गत जिला विकासखण्ड एवं अन्य स्वैच्छिक स्तरीय नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन  कृषि विज्ञान केन्द्र खण्डवा में किया गया है। 16 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में जिला परियोजना अधिकारी, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सुश्री तारणी जौहरी, संभागीय समन्वयक जअप इंदौर शिवप्रसाद मालवीय, कार्यक्रम समन्वयक कृषि महाविद्यालय श्री वी.के. वाणी एवं श्री सिसोदिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा नवांकुर योजना-अवधारणा, उद्देष्य, गतिविधियां एवं कार्यविधि, विकास मे समस्यायें और मुददे, जीवन कौशल प्रबंधन, वाटर शेड मे एन.जी.ओ. की भूमिका, बुनियादी कम्प्यूटर कौशल, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, बुनियादी लेखांकन,प्रलेखन और दस्तावेज प्रबंधन, गैर सहकारी संगठन का गठन और प्रबंधन, नवांकुर संस्थाओं के साथ आगामी कार्ययोजना (पौधारोपण) पर चर्चा आदि विषयों पर चर्चा की गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं के 60 प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। म.प्र.जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी द्वारा कार्यक्रम में आये प्रतिनिधियों एवं विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया गया। 
 क्रमांक/102/2014/1129/वर्मा

No comments:

Post a Comment