AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 July 2014

बुआई पूर्व बीज का उपचार जरूर करें पंधाना विकासखण्ड के ग्राम सिंगोट में कृषक प्रषिक्षण आयोजित

बुआई पूर्व बीज का उपचार जरूर करें
पंधाना विकासखण्ड के  ग्राम सिंगोट में कृषक प्रषिक्षण आयोजित


खण्डवा (17 जुलाई, 2014) - ग्राम सिंगोट ब्लाक पंधाना में कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 20 कृषकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।  इस प्रषिक्षण में अनुविभागीय कृृषि अधिकारी श्री आर.के.सोनी ने कृृषकों को सोयाबीन की बुआई की विभिन्न विधियों जैसे मेढ़-नाली पद्धति, ऊॅंची मेढ पद्धति आदि को समझाते हुए किस्म जे. एस. 9560 एवं जे.एस. 9305 से अधिक उपज प्राप्त करने के तरीकों को विस्तार से बतलाया। पौध संरक्षण वैज्ञानिक आषिष बोबड़े ने खरीफ फसलों में एकीकृत कीट एवं रोग नियंत्रण हेतु बीज के उपचार पर चर्चा की। श्री बोबड़ ने विभिन्न फफूंदनाषक एवं पी.एस.बी., राइजोबीयम कल्चर से उपचार एवं इनके कार्यो को विस्तार से समझाया। कपास में कीट प्रबन्धन हेतु रसायनिक नियंत्रण के उपाय बतलाये। सिंगोट गॉंव के कृषक नरेन्द्र तिरोले, कपिल चौरे, नरेन्द्र जैराम, हौसीलाल यादव, बालकृष्ण पटेल, जसवंत ठाकुर, दीपक पटेल आदि ने इस प्रषिक्षण को उपयोगी बतलाते हुए ऐसे कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति हेतु अधिकारियों से अनुरोध किया।
क्रमांक/95/2014/1122/वर्मा


No comments:

Post a Comment