AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 27 July 2014

सीईओ जिला पंचायत ने कुपोषण के संबंध में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की ली संयुक्त बैठक

सीईओ जिला पंचायत ने कुपोषण के संबंध में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की ली संयुक्त बैठक
दिए आवश्यक निर्देश 

खण्डवा (26 जुलाई, 2014) - शनिवार को सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक लेकर कुपोषण पर अंकुश लगाने के लिए किय जा रहे कार्यो की समीक्षा की जिला पंचायत सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.सी. पनिका द्वारा कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किस तरह करें, एनआरसी में किन बच्चों को भर्ती किया जाए, किन क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा एवं एएनएम के समन्वय से कार्य किया जा सकता है आदि की जानकारी दी गई। 
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा आंगनवाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति को बढाने, ग्रोथचार्ट सही रूप से भरे जाने, पोषण आहार भोजन व नाश्ता निर्धारित समय पर दिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। साथ ही आंगनवाड़ियों की गतिविधियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्ट आदेश भी श्री तोमर दिए की यदि आंगनवाड़ियों की गतिविधियों में सुधार नहीं किया जाता है तो आगामी दिवसों में संबंधित पर्यवेक्षकों व विकासखण्ड के परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एनआरसी केन्द्रों मंे सुविधायें बढाने के निर्देश भी दिये गये। इस दौरान डेंगू व अन्य जलजनित एवं वर्षाकालीन अन्य रोगों कीे रोकथाम के प्रयासों पर भी चर्चा की गई। 
क्रमांक/149/2014/1176/वर्मा

No comments:

Post a Comment