AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 July 2014

अगामी सात दिनों में करे जनवाणी के प्रकरणों का निराकरण

अगामी सात दिनों में करे जनवाणी के प्रकरणों का निराकरण
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश 

खण्डवा (28 जुलाई, 2014) - अगामी सात दिनों में सभी संबंधित अधिकारी अगामी सात दिनों में जनवाणी प्रकरणों का निराकरण करें। यह स्पष्ट निर्देश कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सोमवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए। गोरतलब है की मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए जनवाणी सॉटवेयर में फिट किया जाता है। जिसकी सतत् समीक्षा ऑनलाईन की जाती है। 
इसके साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जनसुनवाई, पीजीआर, और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्र करने के आदेश संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए। साथ ही सभी जिला अधिकारियों को बारिश को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। वही अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्थाएॅं दुरूस्त रखने एवं आपदा की स्थिति में अपनी कार्य योजना अनुरूप तैयारी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। 
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर समेत विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/159/2014/1186/वर्मा

No comments:

Post a Comment