AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 July 2014

कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बलड़ी पहॅुंचकर की विभागीय कार्याे की समीक्षा

कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बलड़ी पहॅुंचकर की विभागीय कार्याे की समीक्षा
दिए आवश्यक दिशा निर्देष

खण्डवा (16 जुलाई 2014) - आज बुधवार को कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जनपद पंचायत बलड़ी पहॅुंचकर विभागीय कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्तर पर प्रगति की समीक्षा सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायको से सीधे की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर भी उपस्थित थे। 
यह दिए निर्देश - जनपद पंचायत बलड़ी के सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने -
उपयंत्री नरेन्द्र ओनकर को बीआरजीएफ योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2011-12 के कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र पॉच दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मनरेगा उपयंत्री ओ0पी0शर्मा को तीन दिवस, के0एस0सोलंकी, उपयंत्री को दस दिवस, लोकेश शर्मा उपयंत्री को आठ दिवस में डीपीआर का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
सहायक यंत्री जे0एस0 बिष्ट को 15 दिवस में तीनों उपयंत्रीयों के साथ समन्वय कर मनरेगा के कार्यो की कुल 150 पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए एवं  सहायक यंत्री श्री बिष्ट को प्रति सप्ताह में बुधवार एवं शुक्रवार को जनपद पंचायत बलडी में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। 
ग्राम पंचायत सेमरूड रैयत के रोजगार सहायक दशरथ पंवार को मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी होने से सूचना पत्र एवं अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए तथा ग्राम पंचायत सेमरूड रैयत के सचिव श्री रामदास राठौर को योजनान्तर्गत कार्य की प्रगति हेतु 15 दिवस का समय दिया।
ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवों को निर्देश दिये गये कि इंदिरा आवास योजना मे प्राप्त लक्ष्य की प्रतिपूर्ति 02 दिवस में पूर्ण कर भेजे जाने हेतु निर्देशित किया । 
ग्राम पंचायत पामाखेडी के पीएचई विभाग से संबंधित पाईप लाईन एवं बोरवेल के कार्य पूर्ण होने से पीएचई विभाग के सहायकयंत्री को पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र जारी कराने हेतु निर्देश दिए गए। 
ग्राम पंचायत डण्ठा में मांगलिक भवन के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने एव अनुपस्थित रहने हेतु संबंधित सचिव श्री सुगनलाल बछानिया के विरूध्द वित्तीय प्रभार हटाने की कार्यवाही करने एव ग्राम पंचायत का प्रभार संबधित ग्राम रोजगार सहायक को सोपे जाने की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए ।
पंच-परमेश्वर योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत किल्लौद एवं बिल्लौद को 08 दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए एवं ग्राम पंचायत झागरिया के पंच-परमेश्वर योजनान्तर्गत कार्यो के मूल्यांकन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु संबंधित उपयंत्री श्री के0एस0 सोलंकी को निर्देश दिए । 
समग्र स्वच्छता अभियान योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को निर्मल कराने एवं इस हेतु मनरेगा से कनर्वजेन्स करने के निर्देश दिए । 
श्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त को पुरस्कृत (अवार्ड) करने हेतु मनरेगा का लेबर बजट पूर्ण करने, ग्राम पंचायत को निर्मल करना, ग्राम पंचायत भवन को स्वच्छ एवं महिला-पुरूष प्रसाधन पृथक-पृथक तथा ग्रामीण आवास के कार्य के आधार पर 03 ग्राम पंचायतों के नाम प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। 
ग्राम पंचायत सेमरूड रैयत ,लहाडपुरमाल, एवं सोमगांवखुर्द (नांदिया) में अपूर्ण निर्माण कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
आधार सिडींग का कार्य समग्र पोर्टल पर 15 दिवस में पूर्ण करने हेतु ग्राम रोजगार सहायको एवं सचिवों को निर्देश दिए गए। 
पेंशन योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु केम्प लगाने (जिसमें राजस्व विभाग ,जनपद/ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग ,समाज एवं शिक्षा विभाग, पशु-चिकित्सा विभाग  के अधिकारी भी अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगें) के निर्देश दिए।  
  बैठक में एस.डी.एम. हरसूद एस.सी.वर्मा, नायब तहसीलदार हरसूद प्रकाश परिहार, और सी.ई.ओ. जनपद पंचायत बलड़ी माया बारिया समेत जनपद स्तर के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 
क्रमांक/87/2014/1114/वर्मा

No comments:

Post a Comment