AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 July 2014

त्रिस्तरीय पंचायत 2014-15 के लिए विकासखण्ड स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायत 2014-15 के लिए विकासखण्ड स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त

खण्डवा (25 जुलाई, 2014) - त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जिले की प्रत्येक विकासखण्ड के लिए भी रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त कर दिए है। यह आदेश श्रीमति गुप्ता ने मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 द्वारा प्रदत्त शक्तियों तथा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश दिनांक 22 जनवरी 1996 के अंतर्गत जारी किया है। जिसमें उन्होंने -

§ शास्वत शर्मा तहसीलदार खण्डवा को सम्पूर्ण विकासखण्ड खण्डवा एवं जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत मंे समाविष्ट समस्त ग्राम पंचायतों के लिए विकासखण्ड स्तर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया।
§ राजेश पाटीदार नायब तहसीलदार खण्डवा, को सम्पूर्ण विकासखण्ड छैगॉवमाखन एवं जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत मंे समाविष्ट समस्त ग्राम पंचायतों के लिए विकासखण्ड स्तर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया।
§ मुकेश काशिव तहसीलदार खालवा को सम्पूर्ण विकासखण्ड खालवा एवं जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत मंे समाविष्ट समस्त ग्राम पंचायतों के लिए विकासखण्ड स्तर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया।
§ महेन्द्र जोशी तहसीलदार हरसूद को सम्पूर्ण विकासखण्ड हरसूद एवं जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत मंे समाविष्ट समस्त ग्राम पंचायतों के लिए विकासखण्ड स्तर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया।
§ रत्नेश श्रीवास्तव, तहसीलदार पुनासा को सम्पूर्ण विकासखण्ड पुनासा एवं जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत मंे समाविष्ट समस्त ग्राम पंचायतों के लिए विकासखण्ड स्तर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया।
§ बृजेन्द्र रावत, तहसीलदार पंधाना को सम्पूर्ण विकासखण्ड पंधाना एवं जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत मंे समाविष्ट समस्त ग्राम पंचायतों के लिए विकासखण्ड स्तर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया।
§ प्रकाश परिहार, नायब तहसीलदार किल्लौद को सम्पूर्ण विकासखण्ड किल्लौद एवं जनपद पंचायत एवं जनपद पंचायत मंे समाविष्ट समस्त ग्राम पंचायतों के लिए विकासखण्ड स्तर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त किया है।

क्रमांक/137/2014/1164/वर्मा

No comments:

Post a Comment