AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 27 July 2014

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज
इसके साथ ही 16 केन्द्रो पर आयोजित होगी परीक्षा
खण्डवा जिले में कुल 5374 विद्यार्थी होगे शामिल 

खण्डवा (26 जुलाई, 2014) - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिसमें जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों में कुल 5374 विद्यार्थी शामिल हांेगे। परीक्षा का आयोजन दो सत्रो में होगा। प्रथम सत्र 10ः00 से 12ः00 बजे एवं द्वितीय सत्र दोपहर 02ः00 से 04ः00 बजे तक का होगा। 
परीक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर जी.एस. डोडिया ने बताया की रविवार को आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त आवेदको को अपने साथ एक मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति आवश्यक रूप से लानी होगी। बिना मान्य पहचान पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रदान नही किया जाएगा। आवेदक अपने साथ मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में - 
§ मतदाता परिचय पत्र, 
§ आधार कार्ड, 
§ ड्रायविंग लायसेंस, 
§ आयकर का पेन कार्ड, 
§ केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, 
§ स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, 
§ पासपोर्ट, 
§ फोटो सहित बैंक पासबुक, 
§ शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत् आवेदकों के मामले मंे शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र ला सकते है। 
गोरतलब है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा डाउनलोड किए गए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2013 के प्रवेश पत्र में भी यह जानकारी अत्यन्त महत्वपूर्ण निर्देश के रूप में दर्ज है। 

यह है परीक्षा केन्द्र - राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में ब.ई. सुभाष उच्चतर माध्यमिक शाला, श्रीमती सुन्दरबाई गुप्ता कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हॉली स्पिरिट कॉन्वेंट सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल वत्सला विहार, महात्मा ज्योति फुले शासकीय पोलिटेकनिक महाविद्यालय परिसर, सिहाडा रोड, सेंट पॉल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंडारिया रोड, संत थामस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहारी नाका, श्री नीलकण्ठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाईन्स, माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय पडावा ़े, शासकीय मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोघट रोड, शासकीय महाविद्यालय लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मोघट रोड, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय सिहाडा रोड , श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय, सिंहाडा रोड आनन्द नगर, भगवंतराव मंडलोई कृषि महाविद्यालय खण्डवा, जसवाड़ी रोड, सरस्वती शिशु मंदिर कल्लनगंज है। 
इसके साथ ही जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री डोडिया ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के जिले में असुविधारहित शांति पूर्ण आयोजन के साथ ही परीक्षा की गोपनीयता निष्पक्षता तथा शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों मे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा निगरानी के लिए डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को लेते हुए चार उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। जो की सतत् परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। इन चार दलों में एक दल को संयुक्त कलेक्टर जी.एस. डोडिया,  दूसरे दल को डिप्टी कलेक्टर प्रियंका गोयल, तीसरे दल को डिप्टी कलेक्टर भूअर्जन एस.पी. मंडरा और चौथे दल को अनुविभागीय अधिकारी पंधाना सुश्री जानकी यादव प्रमुख होंगे।
क्रमांक/146/2014/1173/वर्मा

No comments:

Post a Comment