AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 July 2014

परिवार नियोजन नसबंदी ऑपरेशन शिविर 21 से 24 जुलाई तक खण्डवा जिले में 290 का लक्ष्य

परिवार नियोजन नसबंदी ऑपरेशन शिविर 21 से 24 जुलाई तक
खण्डवा जिले में 290 का लक्ष्य 

खण्डवा (18 जुलाई, 2014) - प्रेरणा अभियान के तहत् पुरूष नसबंदी के लिए जिला स्तर पर मेगा केम्प का आयोजन 21 से 24 जुलाई तक किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक स्तर से सभी पुरूष हितग्राहियों को जिला अस्पताल नसबंदी हेतु लाया जाएगा। इस हेतु सभी मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी योग्य लक्ष्य दम्पत्ति पुरूषों को प्रेरित कर जिला अस्पताल नसबंदी के प्रेरित करे। पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को एक हजार एक सौ रूपये नगद व लाने वाले प्रेरक को 200 रू. नगद दिये जाएगे। पुरूष नसबंदी एक बहुत ही आसान व सरल पद्धति है। जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 7 मिनिट का समय लगता है और पुरूष को भर्ती होने की भी आवष्यकता नहीं है  और नसबंदी के बाद पुरूष अपने घर जा सकते है । 
इसके साथ ही परिवार नियोजन नसबंदी शिविर के लिए संस्था द्वारा जावर में 25, मून्दी में 50, छैगॉंवमाखन में 25, पंधाना में 50, खालवा में 50, हरसूद में 25, किल्लौद में 15 और शहरी क्षेत्र खण्डवा में 50 का लक्ष्य दिया गया है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका व्दारा सभी स्वयं सेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों से अपील है किं इस राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए राष्ट्र हित में सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी किया है । 
 क्रमांक/103/2014/1130/वर्मा

No comments:

Post a Comment