जिले के भूतपूर्व सैनिक इन नम्बरों पर दर्ज करा सकते है शिकायत
खण्डवा (3 जुलाई 2014) - मध्यप्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिक अपनी शिकायत इन समस्या के निराकरण के लिए अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। खण्डवा जिले के सम्पर्क दूरभाष क्रमांकों के अधिक जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खण्डवा ने बताया कि खण्डवा जिले की भूतपूर्व सैनिक प्रथमतः जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खण्डवा के कार्यालय में 0733-2228311 एवं मोबाईल नं. 9479523959 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है।
वही यदि शिकायत का निराकरण न हो तो भूतपूर्व सैनिक संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश गुरूतेग बहादुर काम्पलेक्स न्यू मार्केट, टी,टी, नगर पोस्ट बॉक्स नम्बर 364 भोपाल- 462003 पर अपनी शिकायत प्रेषित कर सकते है। साथ ही -
§ संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. कार्यालय - 0755-2441523
§ संयुक्त संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. कार्यालय -0755-2577206 एवं मोबाईल नम्बर 9425823450
§ सहायक संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. - कार्यालय - 0755-2577211 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है।
क्रमांक/13/2014/1040/वर्मा
No comments:
Post a Comment