AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 5 July 2014

कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने खण्डवा - कालमुखी मार्ग का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने खण्डवा - कालमुखी मार्ग का किया निरीक्षण
ग्रेडेशन टेस्ट कराकर कार्य की गुणत्ता की कि जॉंच
कालमुखी - बंगरदा मार्ग पर भी ग्रेडेशन टेस्ट कराने के दिए निर्देश
साईड फीलिंग कर वॉटरिंग वह रोलिंग कराए 





खण्डवा (05 जुलाई 2014) - शनिवार की दोपहर कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने आकस्मिक रूप से खण्डवा - कालमुखी और कालमुखी- बंगरदा मार्ग का औचक निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए इस निर्माण कार्य का स्पॉट ग्रेडेशन टेस्ट भी उन्होंने पी.एम.जी.एस.वाय. विभाग द्वारा कराया। तकरीबन 20 करोड़ रूपये की लागत से बने 40 कि.मी. लम्बे खण्डवा- कालमुखी मार्ग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने  दो स्थानों पर अपनी उपस्थिति में चिन्हांकित कर ग्रेडेशन टेस्ट कराया वही इसी मार्ग में अन्य दो स्थलों पर भी रोड़ की गुणवत्ता की जॉंच करने के लिए यह टेस्ट करने के निर्देश महाप्रबंधक पी.एम.जी.एस.वाय. को दिए। 
अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने रोड़ मे जगह-जगह रोड की चौडाई और ऊचाई की नाप भी करवाई। साथ ही रोड़ की साईड फींिलंग अच्छी न होने पर पुनः बेहतर तरीके से साईड फीलिंग कराकर वाटरिंग और रोलरिंग कराने के निर्देश कार्यपालनयंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए। साथ ही वर्ष वार रोड़ के निर्माण का बार चार्ट भी प्रस्तुत करने के आदेश दिए। उन्होंने इसके साथ ही मार्ग पर बनाए गए स्पीड ब्रेकरों को माप दण्ड के अनुरूप बनाने के निर्देश भी दिए। 
इसके साथ ही खण्डवा - कालमुखी मार्ग के बाद कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने 2 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से 9.50 कि.मी. निर्मित कालमुखी- बंगरदा मार्ग का भी अवलोकन किया। जिस पर भी रोड़ की गुणवत्ता आकने के लिए दो ग्रेडेशन टेस्ट करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक पी.एम.जी.एस.वाय. श्री गुप्ता भी उपस्थित थे।
    क्रमांक/28/2014/1055/वर्मा

No comments:

Post a Comment