AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 4 July 2014

राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

खण्डवा (04 जुलाई 2014) - मध्यप्रदेश बाल कल्याण परिषद भोपाल के  निर्देशानुसा राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद द्वारा बहादुरी के क्षेत्र में प्रमाणिक प्रदर्शन करने वाले 06 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के साहसी बालक और बालिकाओं को राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए  नामांकन आमंत्रित किए गए है। राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार के लिए बालक और बालिकाओं - 
§ भारत अवार्ड
§ गीता चोपड़ा अवार्ड
§ संजय चोपड़ा अवार्ड
§ बापू गांधी अवार्ड
§ जनरल अवार्ड
के लिए आवेदन कर सकते है। अवार्ड हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2014 तक निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा अन्य जानकारी लेने के लिए जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय, गौरीकुंज सभागृह के पीछे, पुलिस लाईन खण्डवा में सम्पर्क किया जा सकता है। 
क्रमांक/18/2014/1045/वर्मा

No comments:

Post a Comment