जनसुनवाई के दौरान अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहे कार्यालय प्रमुख
अनुपस्थित पाए जाने पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही
समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने दिए निर्देश
कहा सात दिनों में निराकृत करें टीएल, जनसुनवाई और जनवाणी केे प्रकरण
खण्डवा (07 जुलाई 2014) - समय-सीमा की बैठक में आने से पूर्व आप सभी अपडेट होकर आए। आप की जिम्मेदारी है कि आपको आपके विभाग से संबंधित जनसुनवाई, टीएल. और पी.जी.आर. के प्रकरणों की अद्यतन जानकारी हो। सभी जिला प्रमुखों को यह स्पष्ट निर्देश सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने दिए। बैठक में लंबित टीएल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए श्री बघेल ने सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी सात दिनों में टीएल के प्रकरणों के साथ ही जनसुनवाई के लंबित आवेदनों और माननीय मुख्यमंत्रीजी के दौरे के दौरान प्राप्त जनवाणी के प्रकरणों के निराकरण के भी आदेश दिए।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर श्री एस.एस. बघेल ने सभी विभाग प्रमुुखों को अपने अधिकारियों को मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान निश्चित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि यदि जनसुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारी अपने कार्यालय पर उपस्थित नही मिलते है। तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आकस्मिक रूप से टीम बनाकर जनसुनवाई के समय अवधि के दौरान विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने की भी बात उन्होंने कही।
समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री बघेल ने सभी विभाग प्रमुखों को शासकीय हितार्थ भूमि आवंटित कराने के लिए निर्धारित प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि प्रत्यक्ष रूप से नागरिकों से जुड़े रहने वाले विभाग समय-समय पर जनहितार्थ महत्वपूर्ण जानकारियॉं एवं सूचनाएॅं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से आम जन तक पहॅुंचाने का कार्य करे। इसके लिए प्रत्येक विभाग शासन की योजनाओं और देशकाल वातावरण के आधार पर जनहितकारी महत्वपूर्ण जानकारी जिला जनसम्पर्क अधिकारी को सतत् रूप से उपलब्ध कराए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर समेत विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
क्रमांक/32/2014/1059/वर्मा
No comments:
Post a Comment