AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 July 2014

अनुसूचित जाति शिक्षित युवक-युवतियों के लिए कम्पयुट एकाउंटिंग (टेली) विषय पर प्रेक्टिकल कार्यक्रम

अनुसूचित जाति शिक्षित युवक-युवतियों के लिए कम्पयुट एकाउंटिंग (टेली) विषय पर प्रेक्टिकल कार्यक्रम 

खण्डवा (09 जुलाई, 2014) - भारत सरकार के एमएसएमई विकास संस्थान, इंदौर के द्वारा जिला खण्डवा में  अनुसूचित जाति के युवक-युवतियों के लिए संभावित दिनांक 14 जुलाई से 40 दिवसीय कम्पयुट एकाउंटिंग(टेली) विषय पर प्रेक्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम (ईएसडीपी) का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थी विस्तृत जानकारी हेतु श्री आर के मोहनानी सहायक निदेशक  मो ़नं ़ 9827442574़  पर संपर्क कर सकते हैं । 
क्रमांक/45/2014/1072/वर्मा

No comments:

Post a Comment