AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 6 July 2019

4 अज्ञात आरोपियों पर ईनाम घोषित

4 अज्ञात आरोपियों पर ईनाम घोषित

खण्डवा 6 जुलाई, 2019 - पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिले के विभिन्न थानों के पंजीबद्ध अपहरण के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर 2-2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भण्डारिया रोड खण्डवा निवासी बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा सूरजकुण्ड निवासी एक बालिका के अपहरण मामले में, इंदौर नाका खण्डवा निवासी एक बालिका के अपहरण मामले में एवं देशगांव चौकी के पीछे हाल जामली सैयद निवासी बालिका के अपहरण मामले में कुल 3 अन्य अज्ञात आरोपियों पर भी 2-2 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। इन अपराधियों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपी के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना प्रभारी कोतवाली के दूरभाष क्रमांक 0733-2224101, थाना प्रभारी जावर के मोबाइल नम्बर 7587617015 व थाना प्रभारी पदमनगर के दूरभाष क्रमांक 0733-2244131 पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment