सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन के लिए लिखित परीक्षा 14 जुलाई को
खण्डवा 6 जुलाई, 2019 - सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण करने वाले ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन के लिए पूर्व के ग्राम सामाजिक एनिमेटर, मनरेगा बेयरफुट टेक्निशियन, एनआरएलएम के बुक कीपर एवं नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयको में से प्रतिभागियों के चिन्हांकन के लिए लिखित परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा शासकीय मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में दोपहर 12 से 1ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस चिन्हांकन परीक्षा के लिए संबंधित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि , स्थान एवं समय से 1 घण्टा पूर्व उपस्थित रहना सुनिश्चित करे।
No comments:
Post a Comment