किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की साधारण सभा की बैठक 10 जुलाई को होगी
खण्डवा 6 जुलाई, 2019 - किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की विशेष साधारण सभा का आयोजन संस्था के संरक्षक कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के मार्गदर्शन व श्री रणवीर सिंह चावला की अध्यक्षता में 10 जुलाई को आयोजित होगी। संस्था के सचिव श्री नारायण बाहेती ने बताया कि यह बैठक 10 जुलाई को सायं 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। श्री बाहेती ने बताया कि बैठक में देश के जाने माने पार्श्व गायक स्व. किशोर कुमार का जन्मदिन हर वर्ष 4 अगस्त को मनाया जाता है। इस वर्ष भी 4 अगस्त को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है।
No comments:
Post a Comment