AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 6 July 2019

स्कूलों में विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित

स्कूलों में विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित 


खण्डवा 6 जुलाई, 2019 - प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 6 तथा कक्षा 9 वी के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके गांव से स्कूल आने के लिए निःशुल्क साईकिलें वितरित की जाती हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने बताया कि जिले में विद्यार्थियों को साईकिल वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए गए है कि स्कूलों में उपलब्ध साईकिले संबंधित पात्र विद्यार्थियों को तत्काल वितरित करायें। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिए है कि आगामी 1 सप्ताह में सभी पात्र विद्यार्थियों को साईकिल वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये तथा पालन प्रतिवेदन भिजवायें। 

No comments:

Post a Comment