प्रधानमंत्री उज्जवला योजना संबंधी बैठक सम्पन्न
खण्डवा 5 सितम्बर 2016 - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में संचालित समस्त गैस डीलरो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने गैस एजेन्सियों द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किये गये गैस कनेक्षनों की एजेन्सीवार जानकारी दी गई, जिस पर सहायक कलेक्टर सुश्री गर्ग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गैस कनेक्षन वितरण का कार्य में प्रगति लाने के लिये सभी गैस डीलरो को निर्देष दिये गये। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि जिले में जितने हितग्राहियों के नाम एस.ई.सी.सी. की सर्वे सूची में आ गये हैं उनके फार्म प्रिन्ट करवाकर संबंधित ग्राम पंचायत के विक्रेता को प्रदाय कर दिये गये हैं, जिनकों पूर्ण करने का कार्य विक्रेता कर रहे हैं।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री कोठारे ने बताया कि एस.ई.सी.सी. की सूची के अनुसार जिले को 1,29000 का लक्ष्य उज्जवला योजना मंे दिया गया हैं। इस संबंध में बैंको को भी लिखा गया है कि उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में उनका खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें। नगरीय निकाय के हितग्राही नगर निगम या नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही अपनी राषन दुकान या ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर उज्जवला योजना का फार्म भरकर जमा करें। उज्जलवा योजना के अंतर्गत ‘‘प्रथम आवे प्रथम पावें‘‘ की तर्ज पर स्कीम संचालित हैं। हितग्राही समय से इसका लाभ उठावे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्षन लेने वाले उपभोक्ता का राषन बंद नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment