AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 September 2016

महिला सषक्तिकरण विभाग की कार्यषाला सम्पन्न

महिला सषक्तिकरण विभाग की कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 24 सितम्बर,2016 - स्थानीय गणेश तलाई, खण्डवा स्थित अशासकीय संस्था नवजीवन चिल्ड्रन्स होम खण्डवा के भवन में महिला सशक्तिकरण विभाग, जिला खण्डवा की ओर से समेकित बाल संरक्षण योजना एवं महिला सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में संचालित योजनाओं, अधिनियमों, कानूनों तथा प्रावधानों की जानकारी से नागरिकों को परिचित कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यषाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा श्रीमति चंद्रकला पटेल, अध्यक्ष, जनपद पंचायत खण्डवा, श्रीमति अनीतासिंह चौहान, अध्यक्ष, महिला आश्रयगृह खण्डवा श्री राजेश शुक्ला, शौर्यादल के सदस्य, अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारी, बच्चे, महिलाएं आदि उपस्थित रहे ।
कार्यशाला का प्रारंभ सहायक कलेक्टर सुश्री गर्ग ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमति रीता नाथ, व उपसंचालक, पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग श्री बी.सी. जैन ने महिला सषक्तिकरण एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। , कार्यषाला में संरक्षण अधिकारी श्री बृजराज शर्मा,  के द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना बाल अपराधों के संबंध में कानूनी विषयों पर प्रोजेक्टर कें माध्यम से स्लाइड प्रदर्शन किया जाकर उस संबंध में स्वयं भी जानकारी दी गई तथा जिले के विभिन्न थानों से आए बाल कल्याण अधिकारियों से विस्तृत अनौपचारिक चर्चा की गई, जिसमें बच्चों के प्रति पुलिस के व्यवहार एवं उनके दायित्वों पर विशेष फोकस किया गया । कार्यक्रम का संचालन, श्रम निरीक्षण श्री कन्हैया लाल मोरे के द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment