AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 September 2016

एकत्रित पानी में पनप सकता है डेंगू का लार्वा

एकत्रित पानी में पनप सकता है डेंगू का लार्वा

खण्डवा 20 सितम्बर 2016 - जिला मलेरिया अधिकारी खण्डवा श्रीमती मनीषा जुनेजा ने नागरिकों से अपील की है की वे अपने घरों के आस-पास कूलर, पुराने टायर, गड्ढों और बर्तनों आदि में पानी जमा नही रहने दें। साफ जमा पानी में डेंगू का लार्वा पनपता है। उन्होंने बताया कि डेंगू रोग मच्छर के काटने से फैलता है अतः रोग से बचाव के लिए जरूरी है की जमा पानी में मच्छर पनपने ही नही दिया जाए। डेंगू रोग से बचाव के लिए सजगता एवं सतर्कता जरूरी है। उन्होंने जिले के नागरिकांे से कहा है की वे एकत्रित पानी को प्रत्येक 7 दिवस में अनिवार्य रूप से खाली करें। आस-पास जमा पानी में मच्छर नहीं पनपे इस हेतु मिट्टी का तेल अथवा जला हुआ आईल डालें, दिन में मच्छर नही काटे इससे बचें, फुल अस्तीन के कपडे पहने और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें तथा बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह लें। 

No comments:

Post a Comment