AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 September 2016

सुपोषण अभियान के तहत खालवा के 50 ग्रामों में दिया जा रहा है पोष्टिक आहार

सुपोषण अभियान के तहत खालवा के 50 ग्रामों में दिया जा रहा है विषेष पोष्टिक आहार

खण्डवा 20 सितम्बर 2016 - आदिवासी बहुल विकासखण्ड खालवा के कुपोषण प्रभावित 50 ग्रामों में विषेष सुपोषण अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को विषेष पोष्टिक आहार दिया जा रहा तथा बच्चों का वजन लिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजेष गुप्ता ने बताया कि यह सुपोषण अभियान आगामी 12 दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि चिन्हित 50 ग्रामों के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चो का टीकाकरण भी किया जायेगा। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की माताओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा समझाइष देने के साथ साथ माताओं को फिल्मों के माध्यम से भी बच्चों को नियमित रूप से स्तनपान कराने तथा बच्चे के जन्म के तुरंत बाद माँ का पीला गाढ़ा दूध बच्चे को पिलाने के बारे में समझाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने आंगनवाड़ी केन्द्र बखार में उपस्थित बच्चों की माताओं को समझाया कि वे अपने बच्चों को केले अवष्य खिलायें केले में भरपूर पोष्टिक तत्व पाये जाते है। आंगनवाड़ी केन्द्र कालापाठा में श्री गुप्ता ने उपस्थित कमजोर बच्चों की माताओं को समझाइष दी कि बच्चे के बौद्धिक विकास के लिए आयोडिन अति आवष्यक है। यह आयोडिन, आयोडाइज्ड नमक में पाया जाता है। उन्होंने समझाया कि नमक को ढककर रखे अन्यथा खुला रखने पर वायु एवं नमी के सम्पर्क में आने से उसका आयोडिन नष्ट हो जाता है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समझाया कि बच्चों को आवष्यकता अनुसार मल्टी विटामिन टोनिक जरूर दें। 

No comments:

Post a Comment