AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 September 2016

एस.एन. कॉलेज में विधिक साक्षरता षिविर सम्पन्न

एस.एन. कॉलेज में विधिक साक्षरता षिविर सम्पन्न

खण्डवा 23 सितम्बर 2016 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा एवं सीड संस्था, गणेष तलाई खण्डवा के संयुक्त तत्वाधान में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन स्थानीय एस.एन. कॉलेज में आयोजित किया गया। षिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा श्री विक्रम सिंह बुले, ने की । इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं स्पेषल रेल्वे मजिस्ट्रेट श्री मनीष सिंह ठाकुर, महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ, एस.एन. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीलप्रभा कोल्हे एवं प्रोफेसर डॉ. इंदुबाला सिंह की उपस्थिति में किया गया।
आयोजित षिविर में श्री बुले में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य योजना और उसके लाभ से अवगत कराया। साथ ही नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों, निःषुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता योजना की जानकारी भी दी। आयोजित विधिक साक्षरता षिविर में लगभग 400 छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता सिंह अध्यक्ष एवं सेवा प्रदाता सीड संस्था खण्डवा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment