AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 26 September 2016

खालवा क्षेत्र के ग्रामों में 400 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 खालवा क्षेत्र के ग्रामों में 400 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 26 सितम्बर 2016 - विकास खण्ड खालवा के वन ग्राम सुन्दरदेव में सोमवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 82 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां दी गई। साथ ही 13 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया।  शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉ0 शरद हरणे, डॉ. अनिल कण्डारदिया, एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सेवायें दी गई । शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, आशा कार्यकर्ता व्दारा ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य संबंधी समझाईश देते हुवें पोषण आहार और आयरन की गोली की उपयोगिता एवं संस्थागत प्रसव के लाभ की जानकारी दी गई हैं। 
इसके अलावा खालवा विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में सोमवार को चिकित्सकों की पांच टीमों व्दारा कुल 389 मरीजों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःषुल्क दवाईयां दी गई। इस दौरान ग्राम जूनापानी में 33, कालापाटा में 21, जामधड़ में 32, दगड़कोट में 25, तावखेड़ी में 40, विक्रमपुर में 34, गोगईपुर में 66, धामा में 31, चिकतलाइ में 40 व मीरीखेड़ा में 56 में कम वज़न व अति कम वज़न के बच्चों और अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका इलाज किया गया। षिविर में ऐसे बच्चे, जिनका वज़न बहुत कम था उन्हें निकट के बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया गया। इन शिविरों में डॉ. आमीन अंसारी, डॉ. मुख़्तार अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र राठौर, डॉ. अभिशेष मिश्रा व डॉ. मिथुन मजूमदार व्दारा पेरामेडिकल स्टॉफ के साथ सेवायें दी गई ।

No comments:

Post a Comment