AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 18 September 2016

सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत समाजसेवा के साथ अध्ययन भी करें - महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस

सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत समाजसेवा के साथ अध्ययन भी करें - महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस 

खण्डवा 18 सितम्बर 2016 - प्रदेष की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए वरदान है जो किन्ही कारणों से स्नातक नही हो पाये तथा आगे पढ़ने की इच्छा के बावजूद उच्च षिक्षा ग्रहण नही कर सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत केवल रविवार को कक्षा अटेंड कर इच्छुक व्यक्ति बेचलर इन सोषल वर्क की स्नातक उपाधि प्राप्त कर सकता है। विषेषकर महिलाओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह कोर्स प्रारंभ किया है जिसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आषा कार्यकर्ता, पंच, सरपंच , शौर्यदल की सदस्य महिलाएं अपनी शासकीय सेवा अथवा समाजसेवा के साथ साथ अवकाष के दिनों में कक्षा अटेंड कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकती है। श्रीमती चिटनिस स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में पाठ्यक्रम शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व जनपद खण्डवा की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को चित्रकूट ग्रामोदय विष्व विद्यालय द्वारा डिग्री दी जाती है एवं विष्व विद्यालय अनुदान आयोग से यह कोर्स मान्यता प्राप्त है विभागीय कर्मचारियों को इस कोर्स की वार्षिक फीस देने भी आवष्यकता नही है क्योंकि यह खर्चा विभाग ही वहन करता है। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बेटी के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक हर परिस्थिति में मदद करने के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है , जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाएं महत्वपूर्ण है। 

No comments:

Post a Comment