AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 23 September 2016

चिकित्सकों की टीम ने 579 कुपोषित बच्चों व मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

चिकित्सकों की टीम ने 579 कुपोषित बच्चों व मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 23 सितम्बर 2016 -  विकास खण्ड खालवा के विभिन्न ग्रामों में शुक्रवार को चिकित्सकों की 5 टीमों व्दारा 579 कुपोषित बच्चों व अन्य मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी क्रम में ग्राम कुदई में 23, मलगॉंव में 64, डाभिया में 88, लंगोटी में 30, आवल्या में 53, भोजुढाना में 71, सुकवी में 44, बखार में 21, आराखेड़ा में 82 एवं गालबेड़ी में 103 कम वज़न व अति कम वज़न के बच्चों और अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका इलाज किया गया। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने बताया कि ऐसे बच्चे जिनका वज़न बहुत कम है उन्हें निकट के बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया जा रहा है। इन शिविरों का अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस. अवास्थ्या द्वारा भी किया गया, शिविर में डॉ एस.के. चौहान, डॉ. आमीन अंसारी, डॉ. मुख़्तार अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र राठौर, डॉ. अभिशेष मिश्रा व डॉ. मिथुन मजुमदार व्दारा पेरामेडिकल स्टॉफ के साथ सेवायें दी गई । 

No comments:

Post a Comment