AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 20 September 2016

लाड़ो अभियान की कार्यषाला में बाल विवाह न करने की दी समझाइष

लाड़ो अभियान की कार्यषाला में बाल विवाह न करने की दी समझाइष

खण्डवा 20 सितम्बर 2016 - 16 सितम्बर को विकासखण्ड छैगांव माखन में जनपद पंचायत सभाकक्ष में लाड़ो अभियान की कार्यषाला का आयोजन महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा किया जाकर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाड़ो अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह होने से नुकसान एवं बाल विवाह नही होने से संबंधितों को फायदे बतायें। आर्थिक दण्ड एवं सश्रम करावास के बारे में विस्तार से समझाइष दी।
विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी सुश्री पुष्पा कनौजिया द्वारा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि ग्राम में जिन बालक बालिकाओं का विवाह तय होता है, उनके घर जाकर अंकसूची लेकर उम्र का सत्यापन कर लेवे। यदि बालिका 18 वर्ष से कम एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालकों का विवाह माता पिता करते है, तो उन्हें समझाइष दी जाकर ऐसा करने के लिये मना करे। ताकि विवाह की निर्धारित तिथि पर उन पर कानूनी कार्यवाही न हो और वो अपने ग्राम में शहर में सम्मान जनक जीवन यापन करें। 

No comments:

Post a Comment